सेंट जोसेफ स्कूल की मान्यता समाप्त कर जनपद के अन्य मिशनरी स्कूलों की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सौंपा ज्ञापन
बस्ती - आज जिलाधिकारी बस्ती को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने सेंट जोसेफ स्कूल का मान्यता प्रत्याहरण करते हुए जनपद में स्थापित अन्य मिशीनरी स्कूलों की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर हिंदू जनभावनाओं से खिलवाड़ पर रोक लगाते हुए इनकी संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग किया | श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद में स्थापित ईसाई मिशनरी (माइनारिटी) स्कूलों द्वारा विद्यालय के आड़ में आये दिन सनातनी परम्पराओं में हस्तक्षेप कर हिंदू जनभावनाओं को आहत करने व समाज के निचले तबके में नफरत फ़ैलाने का काम किया जा रहा है | जनपद में स्थापित लिटिल फ्लावर स्कूल हर्रैया हो या सेंट जोसेफ अथवा मिशनरी द्वारा संचालित अन्य संस्थान इनके द्वारा आये दिन बच्चों के शिखा,तिलक व कलावा पर आपत्ति जताया जाता है, इतना ही नहीं बीते शनिवार को तो सेंट जोसेफ स्कूल जिगिना बस्ती द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्रों व अभिभावकों को होली न खेलने हेतु वो भी स्कूल परिसर के साथ साथ बाहर भी न खेलने का स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया | जिसकी सूचना मिलने पर मेरे जताये गये विरोध का समर्थन करते हुए जब आम जनमानस ने शोषल मीडिया पर जमकर भड़ास निकालना शुरू किया तो विद्यालय ने अपने बचाव में देर शाम मीडिया को एक विज्ञप्ति जारी कर अपने पक्ष को जायज ठहराते हुए कहा कि यदि किसी की भावना आहत हैं तो हम खेद व्यक्त करते हैं | उन्होंने कहा कि इन्हीं विद्यालयों के संरक्षण में नई दिशा महिला समिति जो कि बस्ती शहर में स्थापित हैं वो जनहित के कार्यों के आड़ में गरीब समाज के लोगों में हिन्दू मान्यताओं के विरुद्ध नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है और उन्हें किसी न किसी बहाने इन्हीं स्कूलों में बुलाकर मोटीवेट कर रही है | महिला समिति जिन सामाजिक कार्यों की बात करती है उन पर जनपद में कितना का हुआ है जांच किया जाये कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु इन्होंने क्या किया है कितने पौधे लगायें है कितने गरीब विधवा व विकलांग के पुनर्वास की व्यवस्था की है इन कार्यों के आधार पर समाज को दूषित किया जाना उचित नहीं है।
About The Author

टिप्पणियां