आओ मिलकर साथ चलें" करें कुछ ऐसा जो हो सबके मन के जैसा, हो : ज्योति तोमर
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
बात वही और काम वही जो सबके मन को भाय, आओ मिलकर साथ चलें यही हमारी राय, करें कुछ ऐसा जो हो सबके मन के जैसा, हो वही जो सब कहें सही, समाज को जागरूक करने के लिए और समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए हमें अपनी नहीं बल्कि सबकी फिक्र करना होगी, इन बातों का जिक्र करते हुए सामाजिक सरोकारों को बेहतर ढंग से अंजाम देने में भागीदारी निभा रहीं गाजियाबाद की महिला ज्योति तोमर जो कि सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं और सही मायनों में कहा जाए तो वह एक महिला होने के नाते जिस तरह से सामाजिक सरोकारों को निभा रही हैं वह काबिले तारीफ भी है, यह सब बाते हम नहीं बल्कि गरीब बस्तियों से निकल कर आ रही हैं, जिधर जाओ उधर से एक ही आवाज आती है, मसीहा है गरीबों की हमारी बहन ज्योति, हमारी टीम जब खबर के माध्यम से गरीब बस्तियों में पहुंची वह बस्तियां जहां पर झुग्गी झोपड़ी पड़ी हैं पहले हम पहुंचे राजनगर एक्सटेंशन स्थित झुग्गी बस्ती में तो वहां पर रहने वाले बच्चे हों या बड़े सभी के मुंह से हमने सुना कि आए बहुत पर हाल पूछ कर चले गये लेकिन ऐसा नहीं हुआ कि किसी हाल पूछने वाले ने मदद की हो या फिर दोबारा लौटकर आए हों, इन बस्तियों में रहने वालों ने बताया कि एक बहन ऐसी आई जिसने हर गरीब का तन ढका, और बच्चों को प्यार दिया मतलब साफ है कि खाने पीने की वस्तुओं को भी यहां पर रहने वाले बच्चों को पहुंचाने का काम किया, हमारे पूछने पर कि आखिर वह महिला कौन हैं और कहां से आती हैं तो वहीं पर हमें सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर का नंबर मिला और फिर जब हमने उनसे इस बावत जानने की कोशिश करी कि वह हमारे तरूणमित्र कार्यालय आएं तो उन्होंने कहा कि आपका आभार परंतु मैं मीडिया की सुर्खियाँ बनने के लिए इस कार्य को नहीं कर रही हूँ बस मुझे सुकून मिलता है इसलिए मैं इन बस्तियों में जाती हूँ और हमने सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट सिर्फ गरीबों की सेवा करने के लिए ही बनाया है उन्होंने साफगोई के साथ कहा कि सामाजिक सरोकारों को हर व्यक्ति को बेहतर ढंग से अंजाम देना चाहिए ताकि समाज में लोगों की तकलीफें दूर हो सकें, उन्होंने कहा कि नगर निगम का भी हमारी टीम के साथ पूरा सहयोग रहता है, उनका मानना है कि सर्द का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में हमारी मुहिम है कि हर गरीब का तन ढका होना चाहिए, इस दौरान हमसे बात करते हुए ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर ने कहा कि वह तमाम अवाम से गुजारिश करती हैं कि जो भी लोग इस काबिल हैं कि वह मदद करने में सक्षम हैं तो उन्हें आगे आना चाहिए ताकि एक और एक ग्यारह होते हैं और एक चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, उन्होंने कहा कि हमारी मुहिम इसी तरह से जारी रहेगी ताकि तन ढके तो मन ढके , "आओ मिलकर एक नया इतिहास रचें"।
टिप्पणियां