पुलिस अधीक्षक रेलवे के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत चला अभियान
लखनऊ। आज दिनांक 25.01.2024 को गणतंत्र दिवस पर्व की पूर्व संध्या पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री प्रशांत वर्मा अनुभाग लखनऊ व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री हृषीकेश यादव द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन बादशाह नगर व गोमतीनगर पर स्वयं जीआरपी/आरपीएफ, ए०एस०चेक, बीडीएस व डॉग स्क्वाड टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों से पूछताछ/चेकिंग, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण व निरीक्षण करके सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जीआरपी अनुभाग लखनऊ के समस्त रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है स्थानीय पुलिस,जीआरपी/आरपीएफ, ए०एस०चेक टीम, बीडीएस व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, निरंतर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेन,सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग, पार्सल घर, प्लेटफार्म, पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों, सदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व ज्वलनशील पदार्थ की चेकिंग की जा रही है।
टिप्पणियां