कुम्भ मेला: एनआर, एनसीआर व मेला अधिकारियों का गहन मंथन

प्रयागराज पहुंचे डीआरएम एसएम शर्मा, प्रदेश शासन से भी की वार्ता

कुम्भ मेला: एनआर, एनसीआर व मेला अधिकारियों का गहन मंथन

लखनऊ। आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के डीआरएम एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-प्रयाग-लखनऊ रेलखंड पर स्थित प्रयागराज संगम, प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों पर पहुंचकर वहाँ पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, रेल परिचालन प्रणाली, चल रहे विकास कार्यों व अन्य व्यवस्थाओं को परखा। प्रयागराज संगम स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन परिसर, खानपान के स्टॉल, यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्म को देखा।

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ छोर पर नवनिर्मित होने वाले 12 मीटर चौड़ाई वाले फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, स्टेशन के  द्वितीय प्रवेश का कार्य, प्रस्तावित होल्डिंग एरिया, यात्री सुविधाएं, लेवल क्रॉसिंग संख्या 77 पर निर्माण कार्य को भी देखा गया। फाफामऊ जं स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों से रूबरू हुए।

इसी दौरान वहां पर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों संग अहम बैठक भी की। इस दौरान एडीआरएम एनसीआर प्रयागराज संजय सिंह और प्रयागराज मण्डल के अन्य अधिकारी मौजूद रहें और उत्तर रेलवे के डीआरएम को कुम्भ मेले की रेलवे तैयारियों के तहत अपडेट किया। प्रदेश शासन द्वारा नामित मेला अधिकारी विजय किरण आनंद की उपस्थिति में राज्य सरकार, उत्तर रेलवे, लखनऊ एवं उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गहन चर्चा की।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News