सोना का दाम चौबीस हजार बढ़ा,डिमांड भी बढ़ी
सोने में निवेश करने वाले मालामाल
लखनऊ। सोने की चाहत रखने वाले बड़ी संख्या में निवेश कर रहे है। इसके कारण 15 महीनों में सोने के दामों में 25 हजार रुपए प्रति तोला 1 का उछाल आया है, लेकिन इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। कारोबारियों का है इस दौरान सोने में निवेश करने वालों को खूब फायदा हुआ है।
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन उपाध्यक्ष आदेश जैन ने बताया कि सोने में पिछले 15 महीनों में तेजी देखी गई है। जनवरी 2024 से लेकर अब तक करीब 24 हजार का उछाल आया है। पिछले साल जनवरी में जो रेट 63,632 था वो इस साल मार्च में 86,257 पहुंच गया है। अभी इसके और बढ़ने के आसार है। चांदी का रेट 99,000 रुपए प्रति किलो दर्ज हुआ।
जबकि ये भाव 60 दिनों पहले 93,300 रुपए था। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में चांदी का भाव करीब 1 लाख पार कर जाएगा। कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि ये भाव 1 लाख 15 हजार तक जा सकता है।
टिप्पणियां