शहर के चौराहों को पूरी तरह क्लियर रखा जाए: जिलाधिकारी

ट्रैफिक को सुगम व रोड सेफ्टी बेहतर बनाने को किया फील्ड पर निकले

शहर के चौराहों को पूरी तरह क्लियर रखा जाए: जिलाधिकारी

  • तेलीबाग शनिदेव मंदिर जंक्शन, उतरेठिया जंक्शन, अर्जुनगंज जंक्शन का किया दौरा
  • मरी माता मंदिर स्थित निमार्णाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया

लखनऊ। राजधानी में यातायात को सुगम बनाने व सड़क सुरक्षा बाधाओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने तेलीबाग शनिदेव मंदिर जंक्शन, उतराठिया जंक्शन, अर्जुनगंज जंक्शन पर लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य और मरी माता मंदिर स्थित निमार्णाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए। इसके तहत तेलीबाग स्थित शनि देव मंदिर जंक्शन को लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सतेंद्र नाथ ने बताया कि जंक्शन पर अत्यधिक जाम की समस्या होती थी, जिसके लिए विभाग द्वारा जंक्शन पर स्थित दोनों आइलैंड को 2-2 मीटर छोटा किया गया है। इसके साथ ही बस स्टॉप को भी आगे शिफ्ट किया गया है। 

चौराहे पर स्थित रोटरी को भी हटाया जाना है जिसको हटाने का कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। साथ ही चौराहे पर 2 फ्री लेफ्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में सभी कार्य पूरे करते हुए ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने एसडीएम सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिनमे लोक निर्माण विभाग के कार्य पूर्ण होने के बाद जंक्शन पर यातायात के सुचारू संचालन को लेकर एआरएम रोडवेज व नगर निगम जोनल अधिकारी के साथ अभियान चलाया जाना शामिल है। 

अभियान के तहत चारों तरफ 15 मीटर की परिधि में कोई बस, वाहन, ई रिक्शा, ठेले आदि न रूकने पाए। जंक्शन को क्लियर रखा जाए किसी भी प्रकार के वाहन आदि का जंक्शन पर ठहराव न होने पाए। उतराठिया जंक्शन पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया गया कि जंक्शन की दोनों साइड की शहीद पथ की सर्विस लेन के ब्लैक टॉप का कार्य चल रहा है। यह कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। 

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि मार्ग पहले कच्चा था जिस पर जल भराव की समस्या भी होती थी, जिसको सड़क सुरक्षा मद से ब्लैक टॉप कराया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जंक्शन के चारों तरफ फ्री लेफ्ट का भी निर्माण कराया जाना है जिसके लिए पोल शिफ्टिंग का भी कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उतराठिया जंक्शन की सर्विस रोड पर आॅटो स्टैंड पाया गया। 

जिलाधिकारी ने एसडीएम सरोजनीनगर को आॅटो स्टैंड को आगे शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी का आदेश है कि चौराहों को पूरी तरह से क्लियर रखा जाए, ताकि यातायात के आवागमन में कोई बांधा न आने पाए। अर्जुनगंज जंक्शन पर 900 मीटर चौड़ीकरण का कार्य अभी बचा हुआ है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने मैन पॉवर बढ़ाकर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती
विधानसभा : सत्येंद्र तिवारी ने ट्रांसफार्मर ठीक कर लगाने में देरी का मुद्दा उठाया