डीआईजी एसटीएफ एस आनंद सेवानिवृत्ति
विदाई समारोह में डीजीपी ने भेंट किया मोमेन्टो, उनके कार्यो की सराहना
By Harshit
On
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा एस आनन्द पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ के सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारी को मोमेन्टो भेंट किया गया तथा सेवा काल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
एस आनन्द का जन्म 28 फरवरी 1964 को जनपद वाराणसी में हुआ था। वर्ष 1994 में 'प्रान्तीय पुलिस सेवा' में चयनित हुये। प्रशिक्षणोंपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरदोई, गाजीपुर, प्रतापगढ़, मऊ, आजमगढ़, डा. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, एसीओ गोरखपुर, सहकारिता प्रकोष्ठ गोरखपुर एवं एसटीएफ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2013 में 'अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पद पर नियुक्त रहे।
एस आनन्द का जन्म 28 फरवरी 1964 को जनपद वाराणसी में हुआ था। वर्ष 1994 में 'प्रान्तीय पुलिस सेवा' में चयनित हुये। प्रशिक्षणोंपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरदोई, गाजीपुर, प्रतापगढ़, मऊ, आजमगढ़, डा. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, एसीओ गोरखपुर, सहकारिता प्रकोष्ठ गोरखपुर एवं एसटीएफ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2013 में 'अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पद पर नियुक्त रहे।
वर्ष 2018 में 'भारतीय पुलिस सेवा' में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, बलिया एवं पुलिस अधीक्षक (अपराध), मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2023 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। एस आनन्द को स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण
14 Dec 2024 09:30:26
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आज (शनिवार को) देश भर के सभी जिलों में साल...
टिप्पणियां