डीएम-मेयर से बच्चों की गुहार, दूर बनायें श्मशान...!
शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड में जमीन पर श्मशान बनाने का मामला
लखनऊ। शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड में गणेशपुर की जमीन पर श्मशान बनाने के प्रस्ताव को लेकर रविवार को बच्चों ने नारेबाजी करते हुए डीएम और मेयर से श्मशान घाट दूर बनाने की अपील की। उनका कहना है कि पिछले तीन दिनों में तीन से चार शवों का यहां पर अंतिम संस्कार किया गया है। बच्चों के साथ में सोसाइटी के लोगों ने नारेबाजी की। कहा कि महापौर और डीएम साहब हमें बचाइए श्मशान दूर बनाइए। बच्चों ने कहा है कि डीएम साहब, हमें डर लग रहा है। लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इनका कहना है कि नगर निगम इस प्रस्ताव पर विचार करे। श्मशान के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वहीं, नगर निगम की तरफ से निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। जांच की जा रही है। श्मशान घाट के मुद्दे पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। एक पक्ष कहना है कि पिछले करीब 100 साल से वहां पर लोग शवों का अंतिम संस्कार करते हुए आ रहे हैं। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि यह लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर की जमीन है। यहां पर गलत ढंग से श्मशान घाट का निर्माण किया जा रहा है।
गणेशपुर की घनी आबादी में अमृत कुंज, गुडविल सोसाइटी और संगम सिटी कॉलोनी के बीच में श्मशान बनाने के प्रस्ताव पर लोग विरोध में हैं। इनका कहना है कि खतौनी में जहां पर लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र है वहां पर श्मशान घाट बनवाया जा रहा है। मौके पर लोगों ने बाजार और पार्क बनाने की मांग की है। इस दौरान मामले में अपर नगर आयुक्त और महापौर को ज्ञापन भी सौंपा गया है। दो दिन का समय मिलने के बाद लोग शांत हुए।
उनका कहना है कि घनी आबादी में श्मशान बनने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढ़ जाएगी। वहीं महापौर ने तरूणमित्र टीम को उक्त प्रकरण पर बताया कि उन्होंने जांच कमेटी बिठा दी है और जहां तक देखा जाये तो जमीन ट्रांसफर का अधिकार नगर निगम का नहीं बल्कि जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में आता है, कुछ लोग मेरे पास भी आये थे।
टिप्पणियां