झांसी में मंडलीय पुरुष चिकित्सालय के बाहर दलालों में मारपीट
मामला थाने पहुंचा, मंडलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य बोले, होगी कार्रवाई
झांसी । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मंडलीय पुरुष चिकित्सालय में नेत्र विभाग से मरीजों को ग्राहक बनाने पहुंचे दो दलाल आपस में भिड़ गए। पहले से मौजूद दलाल का बाद में पहुंचे दलाल ने विरोध किया। इसी को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पहले वाले दलाल ने दूसरे दलाल को जमीन पर पटक कर मारा। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई।
झांसी के मंडलीय पुरुष चिकित्सालय के बाहर गुलाम गौस खां चौक (मिर्नवा) पर दवा, ऑप्टिकल और पैथलॉजी लैब है। यहां से दलाल जिला अस्पताल में अपने ग्राहक तलाशने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं। शुक्रवार को भी नेत्र विभाग की ओपीडी में एक दलाल दवाई और चश्मों के ग्राहकों को आपने साथ ले जाने की फिराक में मंडरा रहा था। इसी दौरान दूसरा दलाल भी वहां पहुंच गया। दोनों में ग्राहक को पकड़कर अपनी दुकान पर ले जाने को लेकर बहस हो गई। पहले से मौजूद दलाल ने बाद में आए दलाल पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। बाद में आए दलाल का आरोप है कि पहले से मौजूद दलाल के साथ डॉक्टर ने भी उसे मारा। इसके बाद उसे घसीटते हुए ओपीडी डिपार्टमेंट से बाहर लाकर पटक दिया गया। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन पहले वाला दलाल दूसरे दलाल को ओपीडी बिल्डिंग के बाहर पीटता रहा। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गई। यहां दोनों दलालों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है।
इस संबंध में अस्पताल के मंडलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर प्रमोद कुमार कटियार ने बताया कि अस्पताल में दलालों के प्रवेश वर्जित होने के बाद भी वह अस्पताल में कैसे आए, इसकी जांच की जा रही है। दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां