रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत

रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत

झाँसी। रिश्तेदारी से घर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
 
हमीरपुर के राठ क्षेत्र में रहने वाला आहिद बीते रोज अपनी रिश्तेदारी में उरई आया था। यहां से आहिद वापस अपने घर लौट रहा था। तभी डकोर थाना क्षेत्र में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे को देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
....
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां