दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर बनें गुड सेमेरिटन : सीओ ट्रैफिक
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में वाहन चालकों को किया जागरूक
By Harshit
On
ललितपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों, स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर आम जन-मानस, वाहन चालकों, वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही वाहनों के प्रपत्रों के रख-रखाव हेतु डिजिटल प्लेटफार्म डीजी लॉकर, एम-परिवहन के बारे में जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटना में घायल, पीडि़त व्यक्ति के मदद हेतु गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
प्रभारी यातायात द्वारा यातायात टीम के साथ वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किया गया, जिससे रात्रि के समय में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके, आम जनमानस वाहन चालकों को नियमों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया कि, वाहनों पर स्टंट न करें, सवारी वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी न बैठाये, वाहनों के फुट बोर्ड पर सवारी न बैठाये, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर न चलें, दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेल्मेट का उपयोग करें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखे।
नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया। वाहन चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। इसमें जाति सूचक, समप्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शबद या चित्र लगाने पर 04, ब्लैक फिल्म लगाने पर 03, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 17, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 10, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 35 व वाहन चलाते समय हैण्ड-हेल्ड/कम्युनिकेशन डिवाइस का उपयोग करने पर 03 चालान किये गये।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 19:17:48
घंटों बाद पहुंची नगर निगम टीम, स्थानीय जनों ने तालाब से निकाली मछलियां मत्स्य पालन मंत्री मीटिंग में व्यस्त, पर्यटन...
टिप्पणियां