ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

लखनऊ। राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्वाइंट्स मैन पीयूषकांत बीकेटी स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का लाया गया कि सोमवार को सुबह ट्रेन के गार्ड द्वारा रेलवे स्टेशन बीकेटी पर सूचना दिया कि बीकेटी से इंटौंजा के मध्य एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है।

इस सूचना पर एसआई प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक की शिनाख्त सुरेश पाल उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम भरतपुर मजरा मण्डौली थाना इटौंजा के रूप में मृतक के छोटे भाई पुतान पाल निवासी उपरोक्त के द्वारा की गई। मृतक सुरेश पाल उपरोक्त मानसिक रूप से बीमार था।

Tags: lucknow

About The Author