करंट से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

 करंट से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी सुना, स्तब्ध रह गया। एक-दूसरे को बचाने के क्रम में राजेन्द्र जायसवाल (60), उनके बेटे सोनू जायसवाल (30) और बहू प्रीति जायसवाल (28) की जान चली गई।

इस हादसे ने दो मासूम बच्चियों -शिवांगी (6) और नैंसी (4) को अनाथ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सिंधोरा रोड पर स्थित राजेंद्र जायसवाल के घर में यह घटना उस समय हुई जब उनकी बहू प्रीति नहाने के बाद गीले कपड़े लोहे की तार से बने हेंगर पर सुखाने गईं। इसी दौरान वॉटर पंप (टुल्लू) की विद्युत तार हेंगर के संपर्क में आ गई, जिससे हेंगर में करंट दौड़ गया और प्रीति उसकी चपेट में आ गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर पति सोनू उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने प्रीति को छूआ, वह भी झटके में आ गए।

बेटे की चीखें सुनकर पिता राजेंद्र दौड़े और बेटे को खींचने की कोशिश की, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गए। पड़ोसी चीखपुकार सुन कर वहां पहुंचे और बिजली कटवा कर पुलिस को इसकी सूचना दी। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव
  नई दिल्ली : यूपीएससी परीक्षा पास करना किसी बेहद खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है, जिसके लिए मेहनत
डॉ मंजरी के मुताबिक आप हैं फ्राइड राइस सिंड्रोम के शिकार
योजना के तहत महिलाओं को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी के रूप में किया गया प्रशिक्षित
बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज....
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन
कुत्ते से टकरा कर गिरी बाइक , सिर में चोट लगने से मौत
हरिद्वार जा रही बस खंडहर मकान से टकराई, चालक की मौत