12 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट, नाै जिलों में आंधी चलने की चेतावनी

12 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट, नाै जिलों में आंधी चलने की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई शहरों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। शुक्रवार को जयपुर के ग्रामीण इलाकों सहित सीकर, अलवर व करौली जिले में कहीं कहीं ओले गिरे। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार काे भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, सीकर, अलवर, करौली, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर सहित कई जिलों में दोपहर बाद मौसम बदला। कई जगह तेज आंधी चलने के साथ बारिश हुई। वहीं, जयपुर के ग्रामीण इलाकों सहित सीकर, अलवर, करौली, हनुमानगढ़ और चूरू में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले गिरे। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर और भरतपुर जिले में तो कई जगह देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दो दिन से बारिश के असर से दिन के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आई है। इससे कई दिनों से दिन में पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। वहीं, चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री, दौसा में 37, जैसलमेर में 36.1, बाड़मेर में 37.8, अजमेर में 35.6, जोधपुर में 36.6, चूरू में 34.8, सिरोही में 34.6 और बीकानेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आज भी बारिश का असर कई जिलों में रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के नाै जिलों में आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा भरतपुर में ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार