फुलियाकला में जली हुई बोलेरो मिलने से हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

फुलियाकला में जली हुई बोलेरो मिलने से हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के फुलियाकला थाना क्षेत्र के खेड़ा हेतम गांव में मंगलवार को अलसुबह एक रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां से गुजरने वाली नदी में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी एम पी 44 सीए 2961 के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। सूचना मिलते ही फुलियाकला थाना प्रभारी माया बेरवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आखिर यह बोलेरो यहां कैसे आई? इसे किसने और क्यों जलाया? क्या इसके पीछे किसी अपराध को छिपाने की साजिश है? इन सवालों ने ग्रामीणों को बेचैन कर दिया है। खेड़ा हेतम निवासी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमेश्वर लाल गुर्जर ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति या समूह ने इस बोलेरो को यहां लाकर जलाया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर आग तेज हवा के साथ फैलती, तो आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं, जौ और चने जैसी रबी की फसलें जलकर राख हो सकती थीं। किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ता।

गांव के लोगों में इस घटना के बाद भय का माहौल है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी अपराधिक गिरोह या तस्करों की करतूत हो सकती है, जबकि कुछ इसे बजरी माफिया से जोड़कर देख रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि गाड़ी को जलाने के पीछे किसी बड़े अपराध को छिपाने का प्रयास किया गया है। फुलियाकला थाना प्रभारी माया बेरवा ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, यह बोलेरो किसकी थी और इसे जलाने का मकसद क्या था? कहीं यह घटना एनडीपीएस (नशीले पदार्थों की तस्करी) से जुड़ी तो नहीं? क्या इसे किसी अपराध को छिपाने के लिए जलाया गया? कहीं यह किसी बजरी माफिया का मामला तो नहीं? फिलहाल, पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी हुई है। इस पूरे मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बोलेरो के मालिक की जानकारी जुटाने में लगी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
नई दिल्ली। भारत की सेना कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी...
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत