पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में एनआईए का मप्र के देवास जिले में छापा

संदिग्ध से चार घंटे की पूछताछ, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त

पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में एनआईए का मप्र के देवास जिले में छापा

भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में मध्यप्रदेश के देवास जिले में भी छापामार कार्रवाई की है। टीम ने यहां से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके यहां से कुछ दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, एनआईए ने पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मामले में मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों में छापामार कार्रवाई की है। एनआईए की टीम रविवार को देवास जिले सतवास पहुंची और यहां लियाकत पुत्र इदु के घर दबिश दी। तीन सदस्यीय टीम ने यहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। एनआईए की टीम ने लियाकत को हिरासत में लेकर करीब चार घंटे उससे पूछताछ की और बाद में उसे मुख्यालय में हाजिर होने का नोटिस देकर छोड़ दिया गया। एनआईए के अधिकारियों ने लियाकत का मोबाइल भी जब्त किया है।

एनआईए सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी की अलग-अलग टीमों ने रविवार को मध्य प्रदेश के देवास जिले के अलावा, गुजरात के गिर सोमनाथ, उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ और केरल के कोझिकोड जिले में संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन और सिम कार्ड के अलावा कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। बताया गया है कि जिन लोगों की तलाशी ली गई है, वे संदिग्ध गजवा-ए-हिंद के कट्टरपंथी, भारत-विरोधी विचार का प्रचार-प्रसार करने में शामिल थे। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बिहार के पटना जिले में करीब डेढ़ साल पहले गिरफ्तार किए गए आंतकियों से मिले इनपुट के आधार पर की गई है। गौरतलब है कि पटना के फुरवारी शरीफ से यानी 14 जुलाई 2022 को मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया गया था।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लागत में कमी लाकर किसानों की आय बढ़ाने पर होगा जोर - डा. एस.के. तोमर लागत में कमी लाकर किसानों की आय बढ़ाने पर होगा जोर - डा. एस.के. तोमर
बस्ती - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्र, बस्ती में वरिष्ठ...
विधायक अजय सिंह ने किया बांध का निरीक्षण, दिया निर्देश
डीएम तक पहुंचा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का मामलाः सभासदों ने सौंपा पत्र
ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय हुए गुलजार
साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम ने आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे से हटवाया गया अतिक्रमण, लोगो को किया गया जागरुक