दो बाइक की टक्कर में एक बच्ची की मौत, चार घायल
पलामू। डालटनगंज-पांकी मुख्य पथ पर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बसौरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप शनिवार सुबह दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे छह साल की एक बच्ची अंजनी कुमारी की मौत हो गयी, जबकि उसके माता-पिता भलमंडा के अमित कुमार (30) उसकी पत्नी सुनीता देवी (25) सहित चार जख्मी हो गए।
बाइक से टक्कर के बाद बच्ची उसी रास्ते से गुजर रहे टैªक्टर की चपेट में आ गयी। जख्मी चारों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी बाइक पर सवार जख्मी की पहचान जोगेन्द्र साव (35) और बबन साव (32) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि एक बाइक पर भलमंडा के अमित कुमार उसकी पत्नी और बेटी जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर जोगेन्द्र और बबन सवार थे। जैैसे ही बसौरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप पहुंचे कि दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गयी।
हादसे के बाद बच्ची सड़क पर गिर गयी और वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी।
सभी को इलाज के लिए एमआरएमसीएच लाया गया, जहां बच्ची अंजनी कुमारी को मृत घोषित कर दिया गया। डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सूचना के बाद पुलिस घायलाें का बयान लेकर छानबीन कर रही है।
टिप्पणियां