फरीदाबाद में गंदे नाले में डूबने से युवक की मौत

फरीदाबाद में गंदे नाले में डूबने से युवक की मौत

फरीदाबाद । फरीदाबाद में होली की रात एक बड़ा हादसा हो गया। 30 वर्षीय युवक की गंदे पानी के नाले में डूबने से मौत हो गई। वह स्कूटी से जाते समय नाले में गिर गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला जा सका। शव का आज बीके नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार संजय कालोनी का रहने वाला शाहरुख अपनी स्कूटी लेकर घर के पास ही खड़ा था। उसने स्कूटी स्टार्ट कर दी, एक्सीलेटर तेज खींचने के कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे एक लकड़ी के खोखे से टकरा गया और पास से गुजर रहे गंदे पानी के नाले में जा गिरा। शाहरुख को बचाने के लिए उसका एक दोस्त भी नाले में कूदा, लेकिन गंदगी ज्यादा होने की वजह से उसे बचाने में असमर्थ रहा। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। करीब डेढ़ घंटे तक स्थानीय लोगों ने युवक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना मिलते ही सारन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी रामकुमार ने बताया कि सबसे पहले डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शाहरुख का शव नाले से बाहर निकाला गया। शव को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी  गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब