हिसार : सरकार ने हर जाति, वर्ग के विकास को आगे बढ़ाया : रणबीर गंगवा
लाडवा गांव में कैबिनेट मंत्री ने धर्मशाला निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा
हिसार,। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के साथ-साथ हर जाति, वर्ग और समुदाय के विकास को संतुलित रूप से आगे बढ़ाया है। ब्राह्मण समाज सहित सभी समुदायों के हितों की रक्षा और उत्थान के लिए योजनाएं लागू की गई हैं। गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां, वृद्धजनों को पेंशन, युवाओं को स्वरोजगार के अवसर और किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं इसका उदाहरण हैं।
रणबीर गंगवा बुधवार को ब्राह्मण धर्मशाला बरवाला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का अवतार बताते हुए उनके त्याग, शौर्य और धर्म रक्षा के संकल्प की सराहना की। भगवान परशुराम का जीवन हमें यह सिखाता है कि मानवता की सेवा और समाज की भलाई ही सर्वोच्च धर्म है। उन्होंने यह भी कहा कि समय और परिस्थिति के अनुसार शस्त्र और शास्त्र दोनों की शिक्षा आवश्यक है ताकि धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ शासन करना नहीं, बल्कि सेवा भावना से समाज को सशक्त बनाना है।मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने लाडवा गांव में आयोजित भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम में शिरकत कर समस्त ग्रामवासियों को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कैबिनेट मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोटे से भगवान परशुराम धर्मशाला के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, बरवाला नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश बेनीवाल, बरवाला नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, ब्लॉक समिति हिसार प्रथम के चेयरमैन नरेश खरकड़ी, ब्राहमण सभा के प्रधान रामचंद्र शर्मा, महासचिव जोगाराम, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, देवेंद्र देव शर्मा, अशोक मित्तल, युवा भाजपा नेता सुशील कौशिक, डॉ. सुरेश कौशिक, गांव गुराना सरपंच रामअवतार कौशिक, ढ़ाणी गारणपुर सरपंच रोहताश, धिकताना सरपंच कृष्ण, ढ़ाणी खानबहादुर सरपंच विजय कुमार, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मोनू संदूजा, मास्टर सुरेश शर्मा सहित ब्राह्मण सभा के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियां