दुकानदार पर कुल्हाड़ी-हथौड़े से हमला, दोनों पैर तोड़े
पलवल । पलवल के गांव अलावलपुर में बिजली के सामान की दुकान चलाने वाले दिनेश कुमार पर कुल्हाड़ी और हथौड़े से हमला कर उनके दोनों पैर तोड़ने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई, जब दिनेश अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने पुरानी रंजिश को हमले का कारण बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश के चचेरे भाई और अवकाश उर्फ अक्कु के बीच पहले विवाद हो चुका था। दिनेश ने अक्कु को ऐसी हरकतों से बचने की नसीहत दी थी, जिससे नाराज होकर अक्कु ने उन्हें धमकी दी थी। घटना वाले दिन अक्कु, जतिन, अज्जू, योगेश और एक अन्य युवक तीन बाइकों पर सवार होकर आए। सभी ने चेहरा कपड़े से ढका था और उनके पास लाठी, कुल्हाड़ी व हथौड़े थे। आरोपियों ने दिनेश पर ताबड़तोड़ हमला कर उनके दोनों पैरों पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। दिनेश की चीख सुनकर उनके चाचा जय प्रकाश और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घायल के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
टिप्पणियां