घर के आगे खड़ी कार में शार्ट सर्किट से लगी आग

घर के आगे खड़ी कार में शार्ट सर्किट से लगी आग

फरीदाबाद । एनआईटी क्षेत्र के तीन नंबर इलाके के ई ब्लॉक में सोमवार दोपहर बाद उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक घर के सामने खड़ी डस्टर डीजल कार में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से पहले एक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।

जिसके बाद इंजन की ओर से धुआं निकलता देखा गया। देखते ही देखते धुआं गाढ़ा होता चला गया और कार ने आग पकड़ ली। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि जब तक दमकल कर्मी पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।

आग की तेज लपटें कार अंदर से बाहर आ रही, कार भी लगभग 50 प्रतिशत जल चुकी थी। पुलिसकर्मी राजपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हो गई थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण कार की बैटरी वायरिंग में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार मालिक उस समय मौके पर मौजूद नहीं था और उसने वाहन को किसी के घर के सामने गली में खड़ा करके कहीं चला गया था, खड़ी कार में शार्ट सर्किट हुआ है, जिससे कार में आग लगीं है।

फायर ब्रिगेड की तत्परता के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से दुर्घटना होने से टल गई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

टीएसपीसी उग्रवादियों ने चिपकाया पोस्टर, पुलिस ने किया जब्त टीएसपीसी उग्रवादियों ने चिपकाया पोस्टर, पुलिस ने किया जब्त
पलामू । लगातार कमजोर हो रहे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास...
आज गांव-गांव और शहर-शहर में नागरिक बैनर तले निकलेगी तिरंगा यात्रा
चुनाव गोदाम और आस्था ट्रेड सेंटर में लगी आग, लाखों का नुकसान
आर्शी ने  टेक्सास में बढ़ाया भारत का मान
अडानी मिर्जापुर में लगाने जा रही 1500 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट
11.55 करोड़ की हिमाचल सहकारी बैंक से ऑनलाइन ठगी  
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट सेे ट्रम्प प्रशासन को लगा करारा झटका