पलवल के 9 केंद्रों पर नीट परीक्षा मेें कड़ी सुरक्षा, धारा 163 लागू
पलवल। जिला पलवल में आज 4 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की नीट 2025 परीक्षा होगी। यह परीक्षा जिले के 9 केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शनिवार को बताया कि 2736 परीक्षार्थी, जिनमें 1344 छात्र और 1392 छात्राएं शामिल हैं, इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। नकल रोकने और पारदर्शी आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा, लेकिन दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जाएगा। प्रवेश के बाद फ्रिस्किंग, रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन जैसी प्रक्रियाएं होंगी, जिनमें समय लग सकता है। उपायुक्त ने सलाह दी है कि परीक्षार्थी समय पर केंद्र पहुंचें। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त मना है। बिना एडमिट कार्ड, मूल आईडी और दो पासपोर्ट साइज फोटो के प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थियों को उपस्थिति शीट के लिए एक अतिरिक्त फोटो और बाएं अंगूठे का निशान परीक्षा केंद्र पर ही देना होगा। नियम तोड़ने वालों को परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए उपायुक्त ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 की धारा 163 लागू की है। यह आदेश आज सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक लोगों का आना-जाना, फोटोकॉपी, जेरोक्स, फैक्स मशीन या अन्य संचार उपकरणों का उपयोग और हथियार (सिखों की कृपाण को छोड़कर) ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह नियम ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 233 के तहत सख्त कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे सभी नियमों का पालन करें और समय पर केंद्र पहुंचकर परीक्षा की प्रक्रिया को सुचारू रखें।
टिप्पणियां