राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर, आज अहमदाबाद पहुंचेंगे
By Tarunmitra
On
अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार से अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी ने पूर्व में कहा था कि पार्टी 2027 का गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और वह यह अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का काम शुरू करने के लिए राज्य में आ रहे हैं।
पूरा कार्यक्रम-
पार्टी द्वारा जारी राहुल के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह शुक्रवार सुबह पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों एवं विपक्ष के पूर्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वह (पार्टी से संबंधित) राज्य की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ भी बैठक करेंगे।
इस यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी शाम के समय कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों के साथ-साथ तालुका और नगर पालिका प्रमुखों से भी मिलेंगे।
वह शाम पांच से सात बजे तक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।
राहुल शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दिन दोपहर के समय दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस की अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को बैठक होगी। पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले मंगलवार को गुजरात का दौरा किया था। गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 182 सीट में से 17 सीट जीती थीं। लेकिन पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर 12 रह गई। (भाषा इनपुट्स के साथ)
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:27:01
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
टिप्पणियां