जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाए बेहतर सुविधा: प्रिया गोयल

आयुक्त प्रिया गोयल ने जिला अस्पताल में ली रिफरल कमेटी की बैठक

जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाए बेहतर सुविधा: प्रिया गोयल

धमतरी। धमतरी जिला अस्पताल में शुक्रवार काे रिफरल कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रही आयुक्त प्रिया गोयल ने रिफरल प्रक्रिया की समीक्षा की और इसके अंतर्गत आने वाली चुनौतियों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिफरल में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी मरीज की जान जोखिम में न पड़े। बैठक का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में मरीजों के बेहतर रिफरल सिस्टम को सुनिश्चित करना था, जिससे गंभीर रोगियों को समय पर उच्च स्तरीय उपचार के लिए रेफर किया जा सके। आयुक्त प्रिया गोयल ने बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा अस्पताल में अब तक की गई रिफरल प्रक्रिया की जानकारी दी, साथ ही पिछले मामलों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। आयुक्त ने इस दौरान डेटा रिकॉर्डिंग और फॉलो-अप की प्रक्रिया को और मजबूत बनाने की बात कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर संदिग्ध मामले की समीक्षा कर समय रहते निर्णय लिया जाएगा। बैठक में जिला अस्पताल के नोडल अधिकारियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के बाद मातृत्व एवं शिशु अस्पताल (100 बिस्तर ) व नेत्र चिकित्सालय (40 बिस्तर ) के लिए पूर्व में संचालित आईएलआई भवन का निरीक्षण किया गया व भवन के समीप जर्जर हालत में उपस्थित सरकारी क्वार्टरों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय के पीछे स्थित लांड्री कक्ष के लिए उपयोग में आने वाली जमीन का भी निरीक्षण सीजी एमएससी के अधिकारियों के साथ किया गया ताकि नए अस्पताल के लिए भूमि का चिन्हांकन कार्य किया जा सके। निगम आयुक्त प्रिया गोयल की अध्यक्षता में बैठक में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक, डा एके टोंडर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा प्रिया कंवर, डा एमए नसीम (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डा जेएस खालसा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डा अखिलेश देवांगन (शिशु रोग विशेषज्ञ), गुरु शरण साहू (नेत्र सहायक अधिकारी), पार्वती नेताम, गिरीश कश्यप (अस्पताल सलाहकार) उपस्थित थे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
भोपाल । केन्द्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच जिलों में आज (बुधवार) नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास...
उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
आधी रात को भारत ने'ऑपरेशन सिंदूर' किया शुरू
पाकिस्तान ने महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी
गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले- नो बॉल ने हमें हराया
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत
 मण्डल रेल प्रबंधक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा