संकल्प योजना के तहत रणनीति बनाकर योजनाओं को बनाए अधिक कारगर-संयुक्त सचिव

संकल्प योजना के तहत रणनीति बनाकर योजनाओं को बनाए अधिक कारगर-संयुक्त सचिव

धमतरी।संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं जिला प्रभारी विकसित भारत संकल्प योजना पंकज बोड़खे ने 20 दिसंबर को गंगरेल सर्किट हाउस में विकसित भारत संकल्प योजना के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली बैठक उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे राज्य भर में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प योजना का लक्ष्य केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाना है। इन प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रमुख है।

इन योजनाओं से जुड़े सभी पात्र हितग्राहियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए अधिकारी योजना बनाकर और आपसी समन्वय से काम करें। संबंधित विभागीय अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनकी रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से करें क्योंकि केंद्र स्तर पर योजनाओं के संतृप्तीकरण के आधार पर जिलों को रैंकिंग दी जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि धमतरी जिला पूरे प्रदेश मे शीर्ष स्थान पर आए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी, इसके साथ ही यात्रा के दौरान सिकल सेल एवं एनीमिया के मरीजों का स्क्रीनिंग करते हुए जल्द ही उपचार प्रबंधन पर ध्यान दें। साथ ही आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हितग्राही वार एवं परिवारवार नीति अपनाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव द्वारा भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की रूपरेखा, उसके क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर उमा राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक
कोलकाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक...
पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान