नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो किलो का आईईडी बरामद
By Mahi Khan
On
दंतेवाड़ा। जिले के थाना मालेवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालेवाही से लगभग दो किमी पहले टेकरी/पहाड़ी पर नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलाें को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाया गया था, जिसे बीडीएस की टीम द्वारा बरामद कर सुरक्षा के दृष्टि से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 195 बटा. एवं जिला बल थाना मालेवाही की संयुक्त टीम द्वारा रोड डिमानिंग और एरिया डोमिनेशन कार्रवाई के लिए सातधार से मालेवाही के ओर आज रविवार की सुबह रवाना हुए थे। जवानाें की मुस्तैदी एवं सर्तकता से नक्सलियाें द्वारा लगाये गये दो किलो वजनी आईईडी बरामद कर ना सिर्फ अपने आप को बचाया, बल्कि साथ मे चल रहे अन्य जवानों की भी सुरक्षा करते हुए माैके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:36:55
भाेपाल । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर...
टिप्पणियां