नौकरी फॉर्म फ्री और आने-जाने का किराया भी देंगे: तेजस्वी
By Tarunmitra
On
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों से कई वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी-महागठबंधन की सरकार बनेगी तो एक महीने में युवा आयोग बनाया जाएगा. राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी. इससे स्थानीय युवाओं को नौकरियों में तरजीह मिलेगी.
युवा चौपाल में तेजस्वी यादव गरजे: तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना के मिलर स्कूल में युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा युवा चौपाल को संबोधित करते हुए ये ऐलान किए. उन्होंने कहा कि जब बिहार में हमारी सरकार आएगी तो प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का पैसा नहीं लगेगा. बल्कि परीक्षा केंद्र तक आने और जाने का भाड़ा भी सरकार की ओर से दिया जाएगा.
'नीतीश कुमार अब खटारा गाड़ी': युवा चौपाल में युवाओं के बीच साफ-साफ कहा कि नीतीश कुमार अब खटारा गाड़ी के तरह हो गए हैं. ज्यादा दिन तक उसे नहीं चलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र में कोई भी व्यक्ति रिटायर हो जाता है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी आप 75 साल के हो गए हैं. इसीलिए उन्होंने युवाओं से अपील की अब बिहार का मुख्यमंत्री बदलना होगा.
"बिहार में हमारी सरकार आएगी तो प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का पैसा नहीं लगेगा. बल्कि परीक्षा केंद्र तक आने और जाने का भाड़ा भी सरकार की ओर से दिया जाएगा. राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
उम्रदराज नहीं युवा मुख्यमंत्री चाहिए: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं से हाथ उठाकर 2025 में आरजेडी की सरकार बनाने की हामी भरवाई. उन्होंने युवाओं से युवा चौपाल में अपील किया कि एक-एक युवा कम से कम 10 वोट का प्रबंध करेंगे तब ही बिहार में बदलाव आएगा.उन्होंने कहा कि बिहार युवा प्रदेश है. 18 से 25 साल के लोगों की 58 फीसदी आबादी है. जहां युवा इतने रहते हैं वहां उम्रदराज मुख्यमंत्री नहीं चाहिए.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:36:55
भाेपाल । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर...
टिप्पणियां