साधु, संतों को दिए 201 कंबल
By Bihar
On
गोपालगंज/ भैया दूज पर्वोपरान्त गुरुवार को विजयीपुर सड़क के समीप स्वर्गीय रामचीज दास त्यागी महाराज के राम जानकी मंदिर परिसर में गरीबों, भिक्षुकों तथा साधु एवं संतों को 201 कंबल वितरित किया गया. वर्षों से विजयीपुर के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर बृजभूषण मणि त्रिपाठी अपने हाथों से साधु संतों को कंबल दान करते हैं. वितरण के उपरांत प्रो त्रिपाठी ने कहा कि भिक्षुक अत्यंत गरीब और साधु संत जन कल्याण तथा भगवत भजन में रहते हैं. इनका कोई अपना पराया नहीं होता . प्रति वर्ष ठंड के प्रारंभ में ही गोवर्धन मेला में कंबल का वितरण कर उन्हें काफी शांति मिलती है.विदित हो कि विजयीपुर गांव में गोवर्धन मेला लगभग डेढ़ सौ वर्ष से अधिक समय से लगता चला आ रहा है. दो दशक पूर्व तक यहां पयहारी जी महाराज मेला में प्रति वर्ष आकर जनता को आशीर्वचन देते थे .कुछ कारणों से यह प्रथा बंद हो गई. उसके बाद स्वर्गीय रामचीज दास त्यागी जी महाराज गोवर्धन मेला में दो-तीन दिन तक साधु, भिक्षुकों को भगवान का प्रसाद भोग कराते रहे . उनकी मृत्यु के पश्चात भी यह सिलसिला चला आ रहा है.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 05:00:28
अग्नि-5 मिसाइल : हाल के दिनों में आपने 'बंकर-बस्टर' बम के बारे में खूब सुना होगा। इजरायल और ईरान के...
टिप्पणियां