पी डी ए के फार्मूले पर आगे बढेगी समाजवादी पार्टी : फईमुद्दीन वारसी
On
एटा l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 जनवरी से प्रदेश भर आयोजित हो रहे ( पी डी ए ) पखवाड़ा के अन्तर्गत मारहरा विधानसभा के सभापुर मे नुक्कड सभा का आयोजन किया गया । सभा की अध्यक्षता डाॅ, गंगा सिंह जाटव ने की तथा संचालन सपा के जिला सचिव डाॅ, वी के यादव ने किया। इस अवसर पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फईमुद्दीन वारसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पी डी ए के फार्मूले पर अमल करते हुए पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों के साथ साथ शोषित पीड़ित वंचित समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर उनके हक अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी। जिला सचिव डाॅ. वी. के यादव ने कहाकि समाजवादी का उद्देश्य हमेशा पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों के अलावा किसान छात्र नौजवानों महिलाओं की आवाज बुलंद करने का रहा है।
और सपा सरकारों मे इनके उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई। इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह यादव उदयवीर सिंह हाकिम सिंह महीपाल सिंह सहदेव सिंह श्रीनिवास हरदयाल सिंह नरेंद्र सिंह यादव दरोगा जी मदनपाल सिंह होरीलाल नेताजी बीरेन्द्र सिंह गौतम नीतेश कुमार विश्वकर्मा राजवीर सिंह कीरतपाल सिंह हरिपाल सिंह बीरेन्द्र यादव बीरेश बी डी सी योगेश बी डी सी विकास बाबा विकास पठान संजय कुमार राम वकील उदयप्रकाश गौतम पुष्पेंद्र कुमार गौतम धर्मेंद्र कुमार उमाशंकर सिंह केरल सिंह गौतम राजेंद्र सिंह फौजी कमलेश यादव सतीश कुमार अजय कुमार श्यामवीर सिंह मुकेश स्वरूप महीपाल सिंह गौतम मानवेंद्र सिंह दिनेश कुमार राजदेव छोटे यादव ओमकार सिंह छुट्टई सिंह रामपाल सिंह बिजेंद्र सिंह शिवकांत शर्मा राजेंद्र सिंह रामप्रकाश फौजी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: eta
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Mar 2025 12:21:51
मिर्जापुर । जिगना थाना क्षेत्र के बजटा गांव के चकिया चौराहे पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।...
टिप्पणियां