लखनऊ से दो ज्योर्तिलिंग दर्शन का टूर पैकेज तैयार

आईआरसीटीसी टीम ने तैयार पांच दिवसीय हवाई टूर

लखनऊ से दो ज्योर्तिलिंग दर्शन का टूर पैकेज तैयार

लखनऊ। सोमवार को सावन मास के शुभारम्भ होने के साथ ही पूरे देश-प्रदेश में लोगों के बीच एक तरह से शिव भक्ति का माहौल बन गया है, ऐसे में पूरे एक माह तक शिवालयों , मंदिरों में बम-बम भोले की आरती, पूजन-अर्चन किया जायेगा। इसी भक्तिमय वातावरण को और सुखद और रोमांचक बनाने के मद्देनजर लखनऊ आईआरसीटीसी की टीम ने सुविख्यात उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ महेश्वर और मांडू घूमने का सुनहरा टूर पैकेज तैयार किया है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने तरूणमित्र टीम को बताया कि हमारे राजधानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए लखनऊ से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ महेश्वर और मांडू भ्रमण के लिये 05 रात्रि और 06 दिन का हवाई पैकेज लॉन्च किया जा रहा है जो कि 20 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक चलाया जायेगा।
 
टूर में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है। यात्रा के दौरान इंदौर तथा उज्जैन में होटल स्टे के साथ इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग महल, (उज्जैन) में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं और सीधे भुगतान पर) (महेश्वर) में महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी, राजेश्वरी मंदिर, (नर्मदा नदी पर नौका विहार का आनंद लें) रॉयल घाट पर आरती (स्वयं और सीधे भुगतान पर) तथा (मांडू) में रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा।

प्रति व्यक्ति के हिसाब से बना है पैकेज...!

एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 46,900 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 36,500 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 34,400 रुपये है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 30200 रुपये (बेड सहित) व 19200 रुपये (बिना बेड के) होगा।
 
पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। एडवांस बुकिंग के लिये पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं, लखनऊ- 8287930911/8287930902/7988676189, कानपुर- 8287930927
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां