दसवीं, बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ने रचा इतिहास 

दसवीं, बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ने रचा इतिहास 

रायबरेली। सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) के दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायबरेली ने अपना परचम लहराते हुए 100% परीक्षा परिणाम दिया ।विदित हो कि सीबीएसई का 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता प्रतिशत 87.9,  नवोदय विद्यालय समिति 98.9, केंद्रीय विद्यालय संगठन का राष्ट्रीय स्तर पर 98.8 तथा लखनऊ संभाग के 98.6 रहा है वहीं सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता का प्रतिशत 93.6, नवोदय विद्यालय समिति 99.09, केंद्रीय विद्यालय संगठन का राष्ट्रीय स्तर पर 99.09 तथा लखनऊ संभाग के 99.7 रहा है ।विद्यालय के प्राचार्य  संजय कुमार श्रीवास्तव ने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए इसका श्रेय छात्रों एवं शिक्षकों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया । उन्होंने टॉपर्स के बारे में बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग में गौरव शुक्ल (प्रथम पाली) 93.6 % अंक प्राप्त करके प्रथम, सूर्य नारायण (प्रथम पाली) 92.0%अंक लेकर द्वितीय एवं अनुदिता सिंह(द्वितीय पाली) 91.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं ।कला संकाय में सान्वी वर्मा (द्वितीय पाली) 94.4% अंक लेकर प्रथम, साक्षी वर्मा  (प्रथम पाली) 93.6% अंक के साथ द्वितीय एवं एलिश (प्रथम पाली) तथा अभिषेक गौतम (द्वितीय पाली) 92.0% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे ।
दसवीं, बारहवीं के परीक्षा परिणाम 
 
जबकि वाणिज्य वर्ग में हिमांशु यादव (प्रथम पाली) 88.0%अंक के साथ प्रथम, आरुषि कांत (प्रथम पाली) 84.0% अंक लेकर द्वितीय तथा स्तुति सिंह (प्रथम पाली) 83.2% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।बात अगर 10वीं परीक्षा परिणाम की की जाये तो शांतनु त्रिवेदी (प्रथम पाली) 95.8% अंक लेकर प्रथम, सोनाली सिंह (प्रथम पाली) 93.6% अंक लेकर द्वितीय, प्रिवेंश शर्मा (प्रथम पाली) 93.2%अंक लेकर तृतीय, श्रेयांश अवस्थी (प्रथम पाली) 93.0% अंक लेकर चतुर्थ तथा सृष्टि सिंह (द्वितीय पाली) 92.6% अंक के साथ पाँचवे स्थान को प्राप्त किया । विद्यालय से 12वीं बोर्ड में कुल 172 तथा 10वीं बोर्ड में कुल 187 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित दोनों पालियों के उप प्राचार्य राजेश त्रिपाठी एवं रमेशचंद्र दुबे प्रधानाध्यापक आर बी शर्मा एवं कमलेश कुमार, परीक्षा प्रभारी अशोक यादव एवं धर्मेंद्र त्रिपाठी तथा खेल शिक्षक महेंद्र नाथ साहित  ए के सिंह,अभिषेक सिंह, विमल बाजपेयी एवं शिल्पी पांडेय आदि अध्यापकों ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी ।
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां