सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई आयोजित

तुरकौलिया पू.च. सरस्वती पूजी (बसंत पंचमी ) के त्योहार को लेकर थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ रमेंद्र कुमार एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजरूप राय के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति बैठक की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ रमेंद्र कुमार ने कहा सभी पूजा समितियां को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके अलावा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने कहा कि पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक लोगों से असमाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं किसी भी तरह के गड़बड़ी का आशंका होने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया। बैठक में प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष सुनील कुमार, मुखिया रामजन्म पासवान, तुरकौलिया पूर्वी के मुखिया विनय कुमार, एजाज अहमद मुखिया, पूर्व मुखिया कमरूजामा, राजदेव यादव,अजमल कमाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां