पुष्य नक्षत्र में आज नामांकन कराएंगे पीएम मोदी, 12 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सबसे पहले वह काशी के कोतवाल के दर्शन कर अनुमति लेंगे. इसके बाद वह पुष्य नक्षत्र में 11 बजे के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन दाखिल करेंगे. आज गंगा सप्तमी का पर्व है. ऐसे में पीएम मोदी मां गंगा को नमन करने दशाश्वमेध घाट भी जा सकते हैं. इसके अलावा वह गंगा स्नान कर नमो घाट भी जा सकते हैं. इसके बाद वह काल भैरव मंदिर में दर्शन करने जाएंगे.
पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर काशी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. पीएम मोदी पुष्य नक्षत्र में 11 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. पुष्य नक्षत्र में किया गया कोई भी कार्य अभिष्ट सिद्धि प्रदान करता है. शायद यही वजह है कि पीएम मोदी इस नक्षत्र में नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में 12 राज्यों के सीएम शामिल होंगे.
इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान, असम, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री शामिल हैं. पीएम के साथ नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भी कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.पीएम के आगमन के मद्देनजर काशी में कड़ी चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी है.
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां