पुरुलिया के सांसद का पीएस बनकर वीआईपी कोटा से टिकट लेने वाला गिरफ्तार
By Mahi Khan
On
रांची। पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो का पीएस बनकर रांची रेल डिवीजन से वीआईपी कोटा से हमेशा टिकट लेने वाले एक आरोपित को सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने शुक्रवार को पकड़ा। इसके बाद आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने पुरुलिया के सांसद का फर्जी पीएस को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित का नाम नवाई उर्फ नवनीधर मुखर्जी बताया गया है। वह पुरुलिया का रहने वाला है। उसे आरपीएफ ने जगरनाथपुर थाने को सौंप दिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि चक्रधरपुर में एक अधिकारी से इसका संबंध है, जिससे वह टिकट कंफर्म कराया करता था। पहले भी टिकट सांसद के नाम पर कराया करता था। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के मोबाइल नंबर से रेलवे के किस-किस अधिकारी की बातचीत हुई है। सारा कॉल डिटेल निकाला जाएगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 17:40:58
संत कबीर नगर ,09 जुलाई 2025, खलीलाबाद संत कबीर नगर * खलीलाबाद इकाई के महामंत्री कामरेड नीरज यादव ने सभा...
टिप्पणियां