आईएएस की पत्नी प्रीति कुमार नहीं पेश हुईं ईडी के सामने, मांगा समय

आईएएस की पत्नी प्रीति कुमार नहीं पेश हुईं ईडी के सामने, मांगा समय

रांची। झारखंड के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुईं। वह केरल में छुट्टी मना रही हैं। उन्होंने अगली तारीख मांगी है। ईडी ने बर्लिन अस्पताल से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेज कर तीन जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था। ईडी ने फर्जी दस्तावेज की खरीद-फरोख्त की जांच के दौरान बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के घर से जमीन के दस्तावेज जब्त किये थे। इसके बाद सरकार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ईडी ने इस प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की।इसके बाद प्रीति कुमारी के नाम पर खरीदी गई जमीन की माप की गई। इसमें जमीन पर भवन निर्माण के दौरान सरकारी जमीन के अतिक्रमण का मामला सामने आया। इसके बाद ईडी ने 28 दिसंबर को प्रीति कुमार को समन भेज कर तीन जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। मंगलवार रात ईडी के जांच पदाधिकारी को पत्र भेजकर प्रीति कुमार ने बताया है कि वह केरल में छुट्टियों पर गई हैं। इसलिए उन्हें कोई और तारीख दी जाए ।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News