Operation Sindoor के बाद बोले अमित शाह, सेना पर गर्व
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। OperationSindoor: भारत ने बुधवार तड़के रात पाकिस्तान और PoK में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक किया। 9 में से पांच एयरस्ट्राइक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जबकि 4 ठिकानों को पाकिस्तान के अंदर निशाना बनाया गया है। जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, उनमें पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट भी शामिल हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्याप्त था। पक्ष-विपक्ष और जनता की तरफ से लगातार पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने की बात कही जा रही थी। आज जब भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला बोला है तो हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है।
पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले के बाद से ही लगातार देश में बदला लेने की मांग उठ रही थी। विपक्ष ने भी सरकार को इस आतंकी हमले का बदला लेने में पूरे समर्थन की बात कह दी थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जगह और समय निर्धारित कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करने की खुली छूट दे दी थी। मंगलवार 6 और बुधवार 7 मई की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके पहलगाम का बदला लिया। इस पर तमाम प्रतिक्रिया आ रही हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि उन्हें भारत के सुरक्षा बलों पर गर्व है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। पहलगाम में निर्मम तरीके से मारे गए अपने भाईयों की मौत का बदला है
मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।'
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है। केंद्रीय गृहमंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजी BSF के भी संपर्क में हैं। उन्होंने DG BSF को बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है।
इस बीच बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुला ली गई है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे।
इससे पहले सुबह 10.30 बजे भारतीय सेना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से जानकारी देगी। सेना जानकारी देगी कि कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और इसमें कितने आतंकियों के मारे जाने की संभावना है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 May 2025 00:08:17
हाथरस।आगरा रोड पर मंगलवार को आगरा सीमा के नजदीक कार में पकड़े 50 लाख रुपए के मामले में आज देर...
टिप्पणियां