अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया जलवायु संरक्षण का संदेश
जिलाधिकारी एवं पर्यावरण सेना प्रमुख ने पौधे लगाकर उन्होंने बचाने का दिया संदेश
प्रतापगढ़।,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचायती राज विभाग द्वारा पर्यावरण सेना के सहयोग से मान्धाता के भदोही पंचायत भवन पर आयोजित महिला सम्मान समारोह में जहां एक ओर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी मुख्य अतिथि रहे महिलाओं की दिशा और दशा पर चर्चा करते हुए राष्ट्र की मुख्य धारा में आकर देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वाहन किया वहीं समारोह में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के राष्ट्रीय कोर समिति के सदस्य,अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने महिलाओं को संतुलित पर्यावरण और बेहतर जीवन के लिए जलवायु संरक्षण का संदेश दिया।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी समस्या दुनिया में महामारी का रूप ले हमें समय रहते इसके खतरों से सावधान होना पड़ेगा।उन्होंने पेड़ लगाने के साथ ही हरे पेड़ों को कटने से बचाने का आह्वाहन किया।उन्होंने कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं का अहम रोल है।आने वाले कल के लिए पानी की बचत एवं वर्षा जल संचयन की शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के साथ पंचायत भवन परिसर में मॉलश्री एवं अमरूद के पौधे लगाकर लोगों को जलवायु संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत सर्वे,परियोजना निदेशक दयाराम यादव,अतुल मिश्रा,ग्राम प्रधान नीरज सिंह,उत्तम सिंह,काशी नाथ वर्मा,सुनील कुमार,दिविजय सिंह,अजय कुमार सिंह,रमेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां