हफ्तेभर पी लें ये अदरक का पानी, शरीर पर होगा ऐसा असर 

हफ्तेभर पी लें ये अदरक का पानी, शरीर पर होगा ऐसा असर 

अदरक का पानी पीने के फायदे : अदरक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। सुबह एक अच्छी अदरक की चाय मिल जाए तो सर्दी, जुकाम और गले को राहत मिलती है। चाय से लेकर सब्जी और दाल में भी अदरक का इस्तेमाल किया जाता है। अदरक के गुणों की वजह से सर्दी जुकाम होने पर अदरक का जूस पिलाया जाता है। शहद में अदरक का रस मिलाकर पीने से जुकाम और खांसी में राहत मिलती है। इसके अलावा रोजाना सुबह अदरक का पानी पीने से भी कई फायदे होते हैं। अगर आप लगातार एक हफ्ते तक अदरक का पानी पीते हैं तो कई बीमारियां शरीर से दूर भाग जाएंगी। आइये जानते हैं हफ्तेभर अदरक का पानी पीने से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं।

दरअसल अदरक के कई लाभ है। अदरक में विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, जिंक और कई मिनरल पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व शरीर को फायदे पहुंचाने में मदद करते हैं। अगर आप लगातार 7 दिनों तक सुबह खाली पेट अदरक का पानी पीते हैं तो इससे इम्यूनिटी मजबूत होगी। शरीर में आई सूजन कम होगी और वजन भी तेजी से कम होने लगेगा। 

अदरक का पानी पीने के फायदे 
सूजन घटाए- अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जिससे शरीर में आई सूजन को कम करने में मदद मिलती है। कई बार शरीर में अंदरूनी सूजन आ जाती है। ऐसे में लगातार 1 सप्ताह तक अदरक का पानी पीने से शरीर के किसी भी हिस्से में आई सूजन को कम किया जा सकता है।

ब्लड शुगर कंट्रोल- अदरक में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे ये डायबिटीज के मरीज के लिए भी फायदेमंद बन जाती है। अदरक का पानी पीने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। शुगर के मरीज सुबह अदरक का पानी पी सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें सीमित समय के लिए ही इसका इस्तेमाल करें।

वजन घटाए- जो लोग बढ़े हुए वजन से परेशान हैं उनके लिए अदरक का पानी अच्छा विकल्प है। रोजाना अदरक का पानी पीने से वजन को कम करने में मदद मिलेगी। सुबह खाली पेट अदरक का पानी पीने से बेली फैट कम होगा और मेटाबॉलिज्म तेज होगा। जिससे शरीर पर जमा चर्बी कम होने लगेगी।

हार्ट के लिए असरदार- एक हफ्ते तक अदरक का पानी पीने से हार्ट भी हेल्दी बनेगा। अदरक खाने से हार्ट स्वस्थ और मजबूत बनेगा। इससे ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है और नसों में आई सूजन भी कम होगी। जिससे हार्ट तक ब्लड फ्लो अच्छा रहेगा।

इम्यूनिटी होगी मजबूत- अदरक में चूंकि विटामिन सी पाया जाता है तो इसके सेवन से इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिलेगी। अदरक खाने से सीजनल इंफेक्शन जैसे सर्दी, खांसी और जुकाम को कम किया जा सकता है। रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार