डॉ किरन सौजिया स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया अलंकरण समारोह

कर्नल नीरज सिंह ने विद्यालय बच्चों के अच्छे अनुशासन और आगे बढ़ने की दी शुभकामनाए

डॉ किरन सौजिया स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया अलंकरण समारोह

मैनपुरी। डॉ. किरन सौजिया सी० से० एजूकेशनल एकेडमी में अलंकरण समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल नीरज सिंह, विशिष्ट अतिथि लेफ्टीनेंट कर्नल जे. एस. कौशल, सुबेदार मेजर बेनी सिंह ने हिस्सा लिया। शुभारंभ पर मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर पूजा वंदन की। चेयरमेन डॉ. अशोक कुमार, वाइस प्रेसीडेंट डॉ० किरन सौजिया एवं अन्य अधिकारियों ने भी सहभाग किया। स्वागत समारोह में चेयरमेन डॉ. ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, शॉल उढ़ाकर बुकेट आदि से सम्मानित किया। स्कूल समारोह में सभी हाउस अशोका, रमन, शिवाजी और टेगोर हाउस के पदाधिकारी बच्चे अपने-अपने झण्डों को पकड़े हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।

समारोह में हाउस इंचार्ज, पदाधिकारी बच्चे हाउस कैप्टन, वाइस हाउस कैप्टन स्पोर्टस कैप्टन, वाइस स्पोर्टस कैप्टन सभी को चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार ने बैज, हाउस कैप्टन पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।महिला हाउस मास्टर को व गर्ल्स पदाधिकारियों को डॉ. किरन सौजिया ने बैज लगाकर एवं हाउस पट्टिका पहनाकर स्वागत किया, जीनियस बिंग के कैप्टन, वाइस कैप्टन जूनियर कैप्टन, जूनियर वाइस कैप्टन अशोका, प्राइमरी कैप्टन, प्राइमरी वाइस कैप्टन को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सृष्टि गौतम कक्षा 12 की छात्रा स्कूल की हैड़ गर्ल चयनित हुई, इसी कक्षा के प्रयांशू, सचिन स्कूल के स्पोर्टस कैप्टन व स्पोर्टस वाइस कैप्टन घोषित किये गये। शिवांश त्यागी कक्षा 4 व आन्या कक्षा 5 के प्राइमरी कैप्टन व प्राइमरी वाइस कैप्टन चयनित किये गये।

कार्यक्रम समारोह में प्रधानाचार्या संगीता जायसवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निष्पक्षता व लगन से कार्य करने की शपथ दिलाई व उत्तरदायित्वों की चर्चा की। मुख्य अतिथि कर्नल नीरज सिंह ने विद्यालय अनुशासन पर बच्चों की प्रशंसा की, और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाए दी। अंत में चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार ने सभी हाउस पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर वाइस प्रेसीडेंट डॉ० किरन सौजिया, प्रधानाचार्या संगीता जायसवाल, वाइस प्रिंसपल मोहम्मद आसिम मंसूर, एकेडमिक डायरेक्टर पी. के सिंह, एन० सी० सी० इन्चार्ज प्रदीप कुमार, इन्चार्ज, कहकशा, जोम्सी जॉर्ज एवं शिक्षक डॉ० नेम कुमार, सहित सभी शिक्षक / शिक्षिकायें मौजदू रहे।

Tags: Mainpuri

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा
ग्रेनेडा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को 133 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की अजेय...
बालों में सरसों का तेल और मेथी लगाने से क्या होता है? 
"पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक" : मोदी
क्या आपको भी कॉर्न चाट खाना पसंद है? अगर हां, तो....
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने शांति के लिए वैश्विक एकजुटता पर दिया बल
ताजिया जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और चले लाठी-डंडे महावीर मंदिर में तोड़-फोड़
ट्रंप ने घोषित की 'मेजर डिजास्टर', टेक्सास बाढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 70