9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, NASA ने कहा-सफल रहा मिशन
By Tarunmitra
On
फ्लोरिडा। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद आज बुधवार को धरती पर वापस आ गए हैं। सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती पर सफल लैंडिंग कर ली है। पूरी टीम की मेडिकल जांच की जा रही है। नासा ने प्रेसवार्ता करके पूरे मिशन को सफल बताया है। नासा ने कहा कि सबकुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ और सभी अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मिशन का हर चरण प्लान के मुताबिक पूरा किया गया-नासा
नासा ने कहा कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 150 से ज्यादा प्रयोग किए। यह आने वाले समय में मानवता के लिए बड़े काम आने वाले हैं।
नासा ने कहा-ये मिशन कामयाब रहा
नासा ने कहा-ये मिशन कामयाब रहा। हम वैज्ञानिकों की टीम, इंजीनियरिंग टीम और टेक्निकल टीम को बधाई देते हैं।
मिशन में कई चुनौतियां थीं, जिसे पूरा किया-नासा
नासा ने कहा कि इस मिशन को पूरा करने में कई चुनौतियां थीं, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
नासा ने कहा-सभी एस्ट्रोनॉट्स सुरक्षित हैं
नासा ने कहा-सभी एस्ट्रोनॉट्स सुरक्षित हैं। इस मिशन में निजी क्षेत्र की भागीदारी भी सराहनीय रही।
नासा का बड़ा बयान-सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ
नासा के वैज्ञानिकों का बड़ा बयान, कहा सबकुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ। मिशन पूरी तरह सफल रहा।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:27:01
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
टिप्पणियां