पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में लेटी छात्रा, ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में लेटी छात्रा, ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

रुड़की (देशराज पाल)। ट्रेन की पटरी पर लेटकर एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइट कर लिया है। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया है। पुलिस छात्रा के सुसाइड करने के कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा रेलवे क्रॉसिंग लाइन पर सुबह के समय एक छात्रा ट्रेन की पटरी पर लेट कर संदिग्ध  परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया। छात्र के सुसाइड कर लिए जाने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा मेघा (20) पुत्री सुधीर कुमार निवासी ग्राम बिनारसी चुड़ियाला बताया है। कोतवाली के दरोगा ने पुलिस छात्रा द्वारा ट्रेन की पटरी पर लेटकर सुसाइड करने के मामले की जांच कर रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News