बहराइच: जरवल हरचंदा मार्ग पर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, गौकशी का आरोपी ढेर
जरवलरोड बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह जरवल हरचंदा मार्ग पर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौकशी का एक आरोपी ढेर हो गया है, जिसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब चार बजे जरवल कस्बा हरचंदा मार्ग पर बसहिया जगत गांव के करीब एसओजी व स्थानीय थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ गौकशी के आरोपी से मुठभेड़ हो गई है। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौकशी का आरोपी ढेर हो गया। पुलिस ने उसे घायलावस्था में निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रवि ने बताया कि युवक के पैर में गोली लगी थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेजा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अशरफ पुत्र सरीफुल निवासी हरचंदा थाना जरवल रोड जिला बहराइच के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक अशरफ गौकशी मामले में वांछित आरोपी था। मुठभेड़ की जानकारी मिलते पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। जरवल रोड थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार 4 मार्च को धनसरी व हरचंदा गांव के करीब गेहूं व गन्ने के खेत में चार गौवंशो के अवशेष मिले थे ।जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी। घटना का संज्ञान लेकर पुलिस कप्तान ने तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था वही टीम गठित कर घटना का खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए थे।
टिप्पणियां