बहराइच: गौवध में शामिल दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, प्रतिबंधित मवेशियों का वध कराकर मांस बिक्री करता था सूफियान
By Arun Agrawal
On
जरवलरोड बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह जरवल हरचंदा मार्ग पर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौकशी का एक आरोपी ढेर हो गया है, जिसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। आरोपी को देर शाम इलाज के बाद जेल भेज दिया गया है । वहीं गौवध में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब चार बजे जरवल कस्बा हरचंदा मार्ग पर बसहिया जगत गांव के करीब क्राइम ब्रांच व स्थानीय थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ गौकशी के आरोपी से मुठभेड़ हो गई है। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौकशी का आरोपी ढेर हो गया। पुलिस ने उसे घायलावस्था में निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रवि ने बताया कि युवक के पैर में गोली लगी थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेजा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अशरफ पुत्र सरीफुल निवासी हरचंदा थाना जरवल रोड जिला बहराइच के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक अशरफ गौकशी मामले में वांछित आरोपी था। मुठभेड़ की जानकारी मिलते पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए । वहीं शनिवार को ही प्रकाश में आए दूसरे आरोपी सूफियान पुत्र इकबाल अहमद निवासी जरवल कस्बा थाना जरवल रोड जिला बहराइच को भी जरवल रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। थाना प्रभारी रमेश रावत ने बताया कि सूफियान कुछ पैसे एडवांस में देकर चोरी चुपके प्रतिबंधित जानवरों का अपने साथियों से वध करा कर मांस बिक्री करता था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। ज्ञात हो जरवल रोड थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार 4 मार्च को धनसरी व हरचंदा गांव के करीब गेहूं व गन्ने के खेत में चार गौवंशो के अवशेष मिले थे ।जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी। घटना का संज्ञान लेकर पुलिस कप्तान राम नयन सिंह ने तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था वही टीम गठित कर घटना का खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए थे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:27:01
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
टिप्पणियां