जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
जनपद में चारागाह की भूमि की पर हरे चारे की बुवाई करायी जाये-परियोजना निदेशक
प्रतापगढ़। विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक द्वारा जिन चारागाहों की जमीनों पर मृदा परीक्षण कर लिया गया है जिसमें हरे चारे की बुवाई करायी जायें। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में गौशाला की निरीक्षण आख्या ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने अपने विकास खण्डों/नगर पंचायतों में कैटल-कैचर का क्रय तत्काल किया जायें। जनपद में कुल 144.242 हे0 भूमि चारागाह की उपलब्ध है जिसमें 57.796 हे0 में हरे चारे की बुवाई करायी गयी है व अवशेष चारागाह की भूमि पर तत्काल नैपियर ग्रास आदि की बुवाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद स्तरीय नामित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक माह अपने-अपने गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण करके निरीक्षण आख्या फोटोग्राफ सहित उपलब्ध करायें। जनपद में अस्थायी-59 स्थायी-06, कांजी हाउस-8, कान्हा गौशाला-05 कुल 78 गोवंश आश्रय स्थल संचालित है जिसमें कुल-15604 गोवंश संरक्षित किया गया है। समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित नर गोवंशों हेतु अलग से डेडिकेटेड नन्दी शेड का निर्माण कराते हुये नर गोवंशों को अलग से संरक्षित कराया जायें। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप कुमार सहित अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, अधिषाशी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतें व जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
टिप्पणियां