रामचंद्र राव की समाधि दुरुस्त कराये जाने की मांग

रामचंद्र राव की समाधि दुरुस्त कराये जाने की मांग

झाँसी। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने राजेंद्र शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी अविनाश कुमार से भेंट कर महारानी लक्ष्मीबाई के जेठ एवं झाँसी के महाराज रामचंद्र राव की समाधि स्थल की दुर्दशा के लिए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाने तथा समाधि स्थल का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की। जिला अधिकारी ने रामचंद्र राव  की समाधि स्थल का जीर्णोद्धार संबंधित विभाग से शीघ्र करवाये जाने का आश्वासन दिया। श्री सहाय ने कहा कि अत्यंत दुख का विषय हैं कि क्षेत्र के सांसद, विधायक, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, एवं सामाजिक संस्थाएं महारानी लक्ष्मीबाई का नाम लेकर महारानी भक्ति में सबसे आगे दिखना चाहते हैं पर जब किले की पहाड़ी, लक्ष्मीताल, रामचंद्र राव की समाधि स्थल आदि की बात आती है तो मौन धारण कर लेते है।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां