कुआनों नदी में उतराता मिला युवक का शव, हुई शिनाख्त

कुआनों नदी में उतराता मिला युवक का शव, हुई शिनाख्त

बस्ती - जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुआनों नदी के रामनगर घाट पर रविवार को एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ प्राप्त हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने शव मिलने की सूचना डायल 112 को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह तथा चौकी इंचार्ज महसों शैलेंद्र नाथ पांडेय नें ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकलवाया। जामा तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक मोबाइल प्राप्त हुआ जिसमें लगे सिम के आधार पर मृतक की जानकारी प्राप्त की गई, तो मृतक की पहचान सिद्धार्थनगर जनपद के भवानीगंज थाना अंतर्गत बयारा ग्राम निवासी मकसूद अहमद पुत्र मोहम्मद हफीज के रूप में हुई। थानाध्यक्ष लालगंज जितेन्द्र सिंह के मुताबिक शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उनके आने के बाद अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी, एहतियातन शव को मर्चरी हाउस में रखा गया है। सिद्धार्थ नगर निवासी मृतक व्यक्ति लालगंज थाना क्षेत्र में कैसे पहुंचा तथा उसका शव नदी में होने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। लोगों का कहना है कि घटना का खुलासा पुलिसिया कार्रवाई के बाद हो सकेगा।

logo

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां