कांग्रेस अध्यक्ष ने अग्नि पीड़ितों को सहायता पहुंचाई
गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के बघेजी पंचायत के बलहा गांव में हुई थी आगलगी की घटना
कांग्रेस अध्यक्ष ने अग्नि पीड़ितों को पहुंचाई सहायता.
गोपालगंज ,15 दिसंबर/जिले के बरौली प्रखंड के बघेजी पंचायत के बलहा गांव में पिछले दिनों बिजली से हुई अगलगी की सूचना मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पण्डित ओमप्रकाश गर्ग घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले . उन्होंने अंचलाधिकारी बरौली से भी दूरभाष पर संपर्क कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की . कांग्रेस अध्यक्ष ने ठंड को देखते हुए अपनी तरफ से लगभग पच्चीस परिवारों को कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित किया.
मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अख्तर, राकेश कुमार तिवारी, सतार अली, पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, मैनुल हक़, तेजारथ हुसैन, संतु कुमार,सोबराती मिया,जुनैद आलम ,नूर कलम आदि लोग उपस्थित थे .
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां