न्यू ईकरा पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन
बच्चों ने सजाये स्टाल, हुई खरीदारी, खेलकूद में झूमे छात्र
बस्ती - गुरूवार को हमतगंज स्थिति न्यू ईकरा पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ डायरेक्टर अयाज अहमद और प्रबंधक डॉक्टर अजीज आलम के द्वारा फूड स्टॉल पर खरीदारी करके और बच्चो को गेम खेला कर किया गया।
मेले में छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाए गए जिसपर बच्चो ने खरीदारी करके तमाम तरह के व्यंजनों का आनंद लिया ।इस अवसर पर डायरेक्टर अयाज अहमद एवम प्रबंधक डॉक्टर अजीज आलम ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चो में प्रतिस्पर्धा पैदा होती है और उनके दिमाग का विकास होता है। छात्रों को व्यापार भी सीखने का मौका मिलता है। फूड स्टॉल में क्लास 5 से 8 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। बाल मेल में बच्चो ने विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया जिसमें साइक्लिंग ,म्यूजिकल चेयर, खो खो, थ्रो बाल , स्पून रेस, अन्य गेम कराए गए। कक्षा 6 के बच्चे जैनब सिद्दीकी ,रुहमा,सादिया हलीमा ,अदिति ने प्रथम श्रेणी, कक्षा 8 के बच्चे माज,दिलकश, जुनेद, सुमैया, नाहिद परी ने दित्त्यीय श्रेणी तथा कक्षा 5 के बच्चे सैम, असद, इफरा, मिस्बाह ,तय्यब ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रिंसिपल जेबा शाहीन, कुटबुद्दीन,हाफिज बदरे आलम, ऐमन तोराब ,तस्लीम फातिमा, अरीबा उस्मान, फरहत ,राजिया रहमान ,सनोवर, शगुफ्ता, सुमबुल अफसाना, नबीला खातून,जैनब सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां