गाँवो में त्रिनेत्र आप्रेशन के तहत लगे कैमरे 

गाँवो में त्रिनेत्र आप्रेशन के तहत लगे कैमरे 

सैदनपुर/ बाराबंकी। शासन की मन्सा के अनुरूप अपराधों पर नियंत्रण पाने हेतु चलाये जा रहे त्रिनेत्र ऑपरेशन के तहत अमरा देवी व दरिगापुर गांवो में कैमरे लगाए गए हैं। विकासखंड सिरौली गौसपुर की ग्राम पंचायत अमरा देवी में अपराधों तथा ग्राम पंचायत में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के उद्देश्य से त्रिनेत्र ऑपरेशन के तहत 8 स्थानो पर तथा दरिगापुर के 3 स्थानो पर कैमरे लगाये जा चुके हैं। जिससे छोटे से बड़े अराजक तत्वों व अपराधी गतिविधियों पर तीसरी आंख से नियंत्रण रखा जाएगा। इन कैमरों में लगी चिपे अपराधिक गतिविधियों की तत्काल सूचना मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर भेजेंगी। जिससे संबंधित के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो सके।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने बताया कि विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में त्रिनेत्र ऑपरेशन के तहत कैमरे लगाये जा चुके हैं।
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां