2014 से पहले भ्रष्टाचार की गंगा बहती थी:-अनूप गुप्ता

2014 से पहले भ्रष्टाचार की गंगा बहती थी:-अनूप गुप्ता

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ आज विकसित भारत संकल्प यात्रा छोटी काशी गोला के नीलकंठ मैदान में आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री विधान परिषद सदस्य माननीय अनूप गुप्ता जी विशिष्ट अतिथि माननीय अमन गिरी विधायक गोला विधानसभा जी रहेतथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन विजय शुक्ला रिंकू ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय माननीय प्रदेश महामंत्री माननीय अनूप गुप्ता जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं गरीबों,पिछडो,युवाओं एवं माताओं बहनों को लाभ देने के लिए है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि विधायक अमन अरविन्द गिरि एवं आभार चेयरमैन विजय शुक्ला रिंकू ने व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन सुधीर अवस्थी ने किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा शत्रोहन मिश्रा, जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेन्द्र सिंह, रानू गुप्ता, अवधेश मिश्रा, राम गुलाम पाण्डेय, सभासद राजेश अवस्थी, आशीष अवस्थी, सुशील कुमार, हरिओम वर्मा, धर्मेन्द्र जायसवाल, भोली गिरि,हर्ष अवस्थी,आरती भदौरिया ,गीता विश्वकर्मा, रेखा मिश्रा ,विमलेश वर्मा , धीरज बाजपेई सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थिति रहे।

About The Author